वाराणसी
श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज की छात्राओं ने काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में मचाया धमाल
वाराणसी। जिला प्रशासन के निर्देशन में आयोजित काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 में श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, वाराणसी की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक खेलों में पदक जीते। वरुणापार जोन के अंतर्गत दिनांक 25 अक्टूबर को यू.पी. कॉलेज में आयोजित रस्साकशी, खो-खो, 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं बैडमिंटन, कबड्डी और लंबी कूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया।
आज दिनांक 26 अक्टूबर को यू.पी. कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित साइक्लोथान प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। प्रथम दस महिला प्रतिभागियों में से तीन छात्राओं ने स्वर्ण, तीन ने रजत और दो ने कांस्य पदक जीतकर कॉलेज का गौरव बढ़ाया।प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं में मधु पटेल, साधना पटेल, संध्या वर्मा, तनु गुप्ता, पलक सिंह, डॉली, अंजलि पटेल, मोनी साहनी, मीनाक्षी भारती, प्रिया भारती, नैना, निर्जला, सुमन कन्नौजिया और प्रीति पटेल शामिल रहीं।
छात्राओं की इस सफलता पर महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री दीपक अग्रवाल, प्रबंधक डॉ. मधु अग्रवाल तथा प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ. नंदिनी पटेल एवं प्रशिक्षक पिंकी कुमारी भी छात्राओं का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन करने हेतु उपस्थित रहीं।
इसी क्रम में दिनांक 26 अक्टूबर को लायंस इंटरनेशनल 321–E की मेगा इंडक्शन सेरेमनी ‘उत्सव 2025’ के अंतर्गत दी बनारस बैंक्विट एंड लॉन में महाविद्यालय की NCC, रेंजर और स्पोर्ट्स विभाग की दस होनहार छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। इस अवसर पर प्रो. अनीता सिंह और श्रीमती मेनका सिंह भी छात्राओं के साथ उपस्थित रहीं।
