वाराणसी
श्रावण माह के तृतीय सोमवार के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने की बैठक
वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ए. सतीश गणेश द्वारा श्रावण माह के तृतीय सोमवार के दृष्टिगत श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर मीटिंग हॉल में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं पी०ए०सी० सी०आर०पी०एफ० के कम्पनी कमाण्डरों के साथ गोष्ठी की गयी।
उक्त समीक्षा गोष्ठी के दौरान पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी द्वारा निम्नांकित बिन्दुओं पर चर्चा की गई तथा सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये
सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक पुलिस प्रबन्ध किया जाये।
बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों के सुरक्षा एवं सुगम दर्शन हेतु समुचित व्यवस्था किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
ड्यूटियों में लगने वाले समस्त पुलिस बल को मीटिंग लेकर ब्रीफ किया जाये कि संवेदनशील स्थानों पर उन्हे ड्यूटी के दौरान किस प्रकार की सतर्कता रखनी है।
बैरिकेटिंग ड्यूटी में लगे सभी सुरक्षाकर्मी विशेष रूप से ध्यान दे कि किसी भी प्रकार से कोई अव्यवस्था न फैले व आने वाले दर्शनार्थियों के प्रति व्यवहार मृदुल व संयमित रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
बारिश के कारण दर्शनार्थियों के सुरक्षा/दर्शन में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए पूर्व में ही तैयारी किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। गंगा नदी में बढ़ते जल स्तर के कारण दर्शनार्थियों के स्नान/पूजन आदि में हो रहे
समस्याओं के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।