बलिया
श्रावण मास के पहले सोमवार पर सपा नेताओं ने बांटा मैंगो जूस,किशमिश गुरु की रही खास पहल

वाराणसी। श्रावण मास के पहले सोमवार को काशी में श्रद्धा और सेवा का अनूठा संगम देखने को मिला। हर साल की तरह इस बार भी समाजवादी पार्टी के नेता और होटल आदेश पैलेस के प्रबंधक लक्ष्मीकांत मिश्रा उर्फ “किशमिश गुरु” ने बाबा विश्वनाथ धाम के पास बांसफाटक पर श्रद्धालुओं और कावड़ियों के बीच 1500 किलो आम से तैयार मैंगो जूस का वितरण किया। यह सेवा प्रातः 7 बजे से शाम 3 बजे तक निर्बाध रूप से चली।
इस विशेष सेवा आयोजन की खास बात यह रही कि किशमिश गुरु की पत्नी और उनके तीनों बच्चे—आदित्य मिश्रा, अदिति मिश्रा और आदेश मिश्रा—पूरे वर्ष अपनी गुल्लक में पैसे जमा कर सावन के हर सोमवार को फलाहार वितरण करते हैं। इस पारिवारिक सेवा भावना ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
मैंगो जूस वितरण में लक्ष्मीकांत मिश्रा “किशमिश गुरु” के साथ समाजवादी पार्टी के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता भी सक्रिय रहे। जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा”, राहुल यादव, विज्जू यादव, बृजेश कपूर, बलवंत सिंह, बबलू तिवारी, कमल तिवारी, बसंत गुप्ता, गोविंद यादव, अनूप मालवीय, अमिताभ दीक्षित, विवेक चतुर्वेदी, पीपी साहु, अजय तिवारी, रवि जैन, खुर्शीद भाई, शुभम यादव, मुन्नू गुरु, बबलू यादव, रवीन्द्र सिंह, गोपाल यादव, सुमित यादव और मनोज साहु आदि शामिल रहे।
श्रद्धालुओं ने इस सेवा की सराहना की और किशमिश गुरु के प्रयासों को प्रेरणादायक बताया। वाराणसी में यह आयोजन भंडारों की भीड़ में अपनी अलग छाप छोड़ गया।