Connect with us

अपराध

शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर ठगे 15 लाख रुपये

Published

on

वाराणसी। शेयर बाजार में निवेश के नाम पर वाराणसी के एक व्यक्ति से 15.29 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर जालसाजों ने पीड़ित को चार गुना मुनाफा दिलाने का लालच देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया और बड़ी रकम हड़प ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

भदैनी निवासी पशुपति नाथ दुबे बने शिकार
भदैनी निवासी पशुपति नाथ दुबे ने बताया कि अक्टूबर 2024 में उन्हें एक्सिस नौवा लिमिटेड (यूनाइटेड किंगडम आधारित) द्वारा संचालित एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Quantum Capital Trading के बारे में जानकारी मिली। एक मित्र के जरिए इस प्लेटफॉर्म से जुड़े और कंपनी के सलाहकार निखिल अग्रवाल ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर चार गुना लाभ मिलने का भरोसा दिलाया।

इसके बाद दुबे ने 7 अक्टूबर से 16 दिसंबर 2024 के बीच कुल 15,29,281 रुपये ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए। यह रकम उन्होंने निखिल अग्रवाल के कहने पर आशीष, रिचर्ड, देवीलाल गंता और शिवम ध्रुवे के खातों में भेजी थी।

पैसा निकलवाना चाहा तो मांगे और पैसे, फिर अकाउंट ब्लॉक
कुछ समय बाद जब दुबे ने ट्रेडिंग अकाउंट से पैसा निकालना चाहा, तो विड्राल प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। जब उन्होंने इस संबंध में निखिल अग्रवाल से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि पैसा निकालने के लिए पहले और पैसे जमा करने होंगे। इसके बाद उनके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया।

Advertisement

एफआईआर दर्ज, डिजिटल जांच शुरू
साइबर क्राइम थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। ठगी की गई राशि तीन अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई है, जिनकी बैंकिंग डिटेल और डिजिटल फुटप्रिंट्स की जांच की जा रही है।


राजीव कुमार सिंह ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म या वेबसाइट पर भरोसा न करें और सोशल मीडिया, ईमेल या मैसेज के जरिए मिले लिंक पर क्लिक करने से बचें। निवेश से पहले कंपनी की पूरी जांच-पड़ताल करें और साइबर जालसाजों से सतर्क रहें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa