खेल
शुभमन गिल शतक से चूके, यशस्वी की धुआंधार बल्लेबाजी से टीम की स्थिति मजबूत
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच ब्रेक तक भारत की 440 रनों की कुल बढ़त हो गई है। भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 314 रन बना लिए हैं। चौथे दिन पहले सेशन में भारतीय टीम ने दो विकेट गंवाकर 118 रन बनाए।
शुभमन गिल के रन आउट होने से भारत को पहला झटका लगा। वह शतक से 9 रन से चूके और 91 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। इसके बाद रेहान अहमद ने कुलदीप यादव का शिकार किया। इस समय क्रीज पर यशस्वी जायसवाल के साथ सरफराज खान मौजूद हैं। दोनों के बीच 5 वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है। यशस्वी 149 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Continue Reading