Connect with us

गाजीपुर

शिव हॉस्पिटल बरहपुर में निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं उजागर

Published

on

नंदगंज (गाजीपुर)। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील पांडेय के निर्देश पर निजी अस्पतालों की जांच के अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सरोज की अगुवाई में मंगलवार को बरहपुर स्थित शिव हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। जांच में तमाम खामियां सामने आने के बावजूद दूसरे दिन बुधवार अपराह्न चार बजे तक नंदगंज थाने पर हॉस्पिटल संचालक के विरुद्ध कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई थी।

निरीक्षण की जानकारी मिलते ही नंदगंज कस्बे सहित आसपास के गांवों में संचालित कई निजी अस्पतालों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। अधिकांश संचालक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौके से फरार हो गए।

जांच के दौरान शिव हॉस्पिटल में तीन मरीज भर्ती पाए गए, लेकिन वहां कोई चिकित्सक उपस्थित नहीं था। इसके अलावा स्टाफ रजिस्ट्रेशन, ओपीडी, आईपीडी, आपातकालीन सेवाओं, रेफरल व्यवस्था, फायर सेफ्टी, वेतन मानक सहित किसी भी दस्तावेज को संचालक प्रस्तुत नहीं कर सके।

प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा मिली अनियमितताओं की पूरी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। इसके बावजूद बुधवार को देर शाम तक थाना स्तर पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई थी।

नंदगंज थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शिव हॉस्पिटल बरहपुर के खिलाफ अभी तक कोई शिकायत या तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

Advertisement

इस प्रतिनिधि द्वारा जानकारी के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सरोज से उनके मोबाइल नंबर 7607075693 पर दोनों दिनों में कई बार संपर्क किया गया, लेकिन रिंग जाने के बावजूद फोन रिसीव नहीं किया गया।

निरीक्षण टीम में डॉ. एस.के. सरोज के साथ डॉ. विशाल यादव, ओमकार सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, नंदगंज थाने के उपनिरीक्षक रवि प्रताप यादव तथा अमित चौधरी शामिल रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page