Connect with us

वाराणसी

शादी से पहले लापता हुई युवती

Published

on

वाराणसी। जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी की खुशियों के बीच एक परिवार पर संकट का साया मंडरा गया है। गांव निवासी एक 21 वर्षीय युवती 12 अप्रैल को अचानक लापता हो गई। युवती की शादी 20 अप्रैल को तय है और उसी दिन उसकी बारात आने वाली थी।

परिजनों के अनुसार, युवती 12 अप्रैल की सुबह घर से ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। अंततः परेशान होकर पिता ने चोलापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

परिवार ने लोकलाज और सामाजिक कारणों से अभी तक वर पक्ष को इस घटना की जानकारी नहीं दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए चोलापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि, “युवती की मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन की जा रही है और पुलिस की पूरी कोशिश है कि बारात आने से पहले युवती को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया जाए।” फिलहाल पुलिस टीम लगातार छानबीन में जुटी हुई है और परिजन भी बेटी की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa