वाराणसी
शादी समारोह से लौट रहे बाईक सवार युवक की ट्रक से टक्कर के बाद मौंत
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्रके छितौनी गांव के एक युवक की विती रात ट्रक से टक्कर के बाद मौंत हो ग ई।
छितौनी गांव के ओमप्रकाश राजभर का लडका विकास 20 वर्ष अपने गांव के ही दो दोस्त रजनीश और आदित्य के साथ एक शादी समारोह में अपनी बुआ के यहां बरेका गये थे। तीनों देर रात घर वापस आते समय जब वह मंडुआडीह थाना क्षेत्र के.भुल्लनपुर पीएसी के पास पहुंचे तो.एक ट्रक से पास लेने के चक्कर में टकरा गये। जिससे विकास के सर में गंभीर चोट लग ग ई और उसकी मौंके.पर ही मौंत हो ग ई। तथा उसके दोनों दोस्त भी घायल.हो.गये। विकास बाईक पर पिछे बैठा था। उसका दोस्त हेलमेट नहीं पहना था। मंडुआडीह पुलिस शव को कब्जे में.लेकर पोस्टमार्टम के.लिए.भेज दिया। विकास इसी साल इंटर पास किया था। दो भाई बहन.में सबसे बडा था।
Continue Reading
