पूर्वांचल
शहीद स्मारक इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने मुजफ्फरनगर में घटित घटना के सम्बन्ध में की शोक सभा
गाजीपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं लेकर मुजफ्फरनगर गए शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल द्वारा हत्या किए जाने पर सोमवार को स्थानीय शहीद स्मारक इंटर कॉलेज, नंदगंज मूल्यांकन केन्द्र पर उपनियंत्रक की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गयी। जिसमें मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

सभी शिक्षकों की मांग है कि, हत्यारोपी हेड कांस्टेबल पर रासुका लगे तथा पीड़ित परिवार को सहायता राशि एवं सरकारी नौकरी दी जाए। इसके साथ ही सभी शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाएं ले जा रही ट्रकों में शिक्षक को ड्यूटी पर नहीं भेजा जाए। शोक सभा में मूल्यांकन केन्द्र पर्यवेक्षक गौरीशंकर सिंह यादव, उपप्रधान परीक्षक, सहायक परीक्षकों, कोठार व पत्राचार प्रभारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।