वाराणसी
शराब कारोबारी परिवार हत्याकांड: पोस्टमॉर्टम के बाद हरिश्चंद्र घाट पर अंतिम संस्कार की तैयारी
घर के बाहर पुलिस बल तैनात
वाराणसी | वाराणसी में करोड़पति शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता और उनके परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के बाद पूरा शहर स्तब्ध है। वारदात के 48 घंटे बाद भी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, जबकि पीड़ित परिवार के रिश्तेदार और करीबी सदमे में हैं। इस हत्याकांड में पुलिस ने नीतू गुप्ता की सहेली की शिकायत के आधार पर 36 घंटे बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
पोस्टमॉर्टम हाउस में पांचों शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया, जिसमें चार शवों का परीक्षण पूरा हो चुका है और एक शव का पोस्टमॉर्टम अभी बाकी है। फॉरेंसिक टीम और पुलिस की कई घंटे की जांच और पड़ताल के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए हरिश्चंद्र घाट पर ले जाया जा रहा है। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भतीजा जुगनू द्वारा किया जा सकता है। पुलिस ने घटना की जांच में हर पहलू पर गौर करते हुए एक्स-रे जांच और अन्य प्रक्रियाओं में पूरा समय लिया।
राजेंद्र गुप्ता के आवास पर गहरे सन्नाटे का माहौल है। वहां मौजूद रिश्तेदार और परिचित गहरे शोक में हैं और हर कोई खामोश नजर आ रहा है। घर के बाहर पुलिस बल तैनात है जो हर आने-जाने वाले से उनके नाम और संबंधों की जानकारी ले रहा है। आरोपी की पहचान और हत्या के कारणों का खुलासा करने के लिए पुलिस अभी भी जांच में जुटी हुई है, जबकि वाराणसी के लोग इस हृदयविदारक घटना को लेकर स्तब्ध हैं।