वाराणसी
शम्भूनाथ श्रीवास्तव की स्मृति में हुआ वृक्षारोपण

वाराणसी। सारनाथ स्थित धनपत्ती इंटर कॉलेज लखराव में भूमि फाउंडेशन ट्रस्ट के संयोजक पंकज जी के नेतृत्व में स्वर्गीय शम्भूनाथ श्रीवास्तव की स्मृति में वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन उनके सुपुत्र गोपाल कृष्ण और हरि कृष्ण द्वारा “वृक्षारोपणः एक ज़िम्मेदारी – सृष्टि के बचाव हेतु” थीम पर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण के साथ प्रकृति वंदन और पूजन से हुई। मुख्य वक्ता प्रांत सह संयोजक डॉ. मनोज जी ने बच्चों को वृक्षों के महत्व से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल जीवन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन प्रदान करते हैं बल्कि जलवायु संतुलन, जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अनिवार्य हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत सेवा भारती उपाध्यक्ष गुलाब जी ने की जबकि संचालन प्रभाग पर्यावरण प्रमुख शिवशंकर जी ने किया। इस अवसर पर राजीव जी, विनोद जी, संजीव जी, राहुल जी, अरविंद जी, अरुण जी और राजमल जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम है बल्कि आने वाली पीढ़ी को प्रकृति के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने की प्रेरणा भी है।