वाराणसी
वृद्धा पेंशन के लिए राशन कार्ड में नाम जुड़वाएं : गिरीश चंद दुबे

वाराणसी। जिले के 18833 वृद्धापेंशन धारकों के नाम अभी तक राशन कार्ड में नहीं जुड़े हैं। अगर वे अपना नाम नहीं जुड़वाते हैं तो उनकी पेंशन रुक सकती है। वहीं, आधार से लेनदेन (एनपीसीआई) की प्रक्रिया पूरी नहीं होने से पांच हजार को पेंशन नहीं मिल रही है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद दुबे ने बताया कि 18833 पेंशनरों का नाम राशन कार्ड में नहीं दर्ज है। उन्हें शीघ्र नाम जुड़वाने के लिए कहा गया है। राशन कार्ड में नाम जुड़वाना या फैमिली आईडी की वेबसाइट https://familyid.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।
Continue Reading