गाजीपुर
“वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है” : महेंद्र प्रसाद यादव

भांवरकोल (गाजीपुर)। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘वृक्ष धरा का भूषण, करता दूर प्रदूषण’ के तहत स्थानीय विकास खंड क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम युद्धस्तर पर जारी है। बीडीओ महेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में विकास खंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगातार पौधरोपण कराया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को ग्राम पंचायत शेरपुर में बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। मियांबा पद्धति से आयोजित इस कार्यक्रम में नवीन पंचायत भवन परिसर, यू.पी.एस. शेरपुर, किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरपुर खुर्द के सैकड़ों बच्चों के साथ बीडीओ भांवरकोल महेंद्र प्रसाद यादव, एडीओ पंचायत व सचिव सूर्यभान राय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय, राकेश राय, नमोनारायण राय, मुन्ना राय, यादव प्रधान, सोनू राय, केसरी राय मास्टर, दया शंकर राय सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान लगभग 2000 पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ महेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि “वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है। वृक्ष प्राणी जगत के लिए हर प्रकार से उपयोगी हैं। दिनोंदिन हम हरे वृक्षों की कटाई कर अपने लिए ही खतरा पैदा कर रहे हैं। आवश्यकता है कि अब भी संभलें और वृक्षारोपण पर ध्यान दें, अन्यथा हमारी आने वाली पीढ़ियों को सांस लेना दूभर हो जाएगा।”