वाराणसी
विश्वनाथ धाम में तैनात सीआरपीएफ जवान से लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान अनिल सोरेन साइबर ठगों के शिकार हो गए। शातिर ठगों ने उन्हें योनो एप अपडेट कराने के बहाने 5.72 लाख रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित जवान की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
झारखंड के गोड्डा जिले के पोडेया हाटा थाना क्षेत्र के ठाकुर नहान निवासी अनिल सोरेन ने पुलिस को बताया कि 16 अगस्त को उन्हें एक फोन आया। कॉल करने वाले ने कहा कि उनके पास एसबीआई (SBI) का योनो एप पुराना वर्जन है और नया वर्जन व्हाट्सएप पर भेज दिया। अगले दिन यानी 17 अगस्त को फिर कॉल कर जानकारी दी गई कि उनका योनो एप अब चालू हो गया है। इसके तुरंत बाद जवान के खाते से पांच बार में कुल 5,72,500 रुपये निकाल लिए गए। मामले की जांच साइबर क्राइम थाना पुलिस कर रही है।
Continue Reading