वाराणसी
विश्वनाथ दरबार की सुरक्षा पर लगा प्रश्न चिन्ह, मंदिर परिसर में अराजक तत्वों ने युवती पर किया जानलेवा हमला
वाराणसी। विश्वनाथ मंदिर का भव्य कॉरिडोर बनने के बाद जहां सुरक्षा व्यवस्था पहले से काफी बढ़ा दी गई है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाबा दरबार की सुरक्षा पर आए दिन सवालिया निशान लगता रहता है। बुधवार को रंग भरी एकादशी का पर्व था। मंदिर परिसर में बाबा का दर्शन करने हजारों लोग पहुंचे थे। इसी दौरान वाराणसी की निवासिनी और दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही एक युवती से दो अराजक तत्वों ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। बाबा के दरबार के सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी इस दौरान मूकदर्शक बनकर खड़े रहे।
घटना के बाद चौक थाने पहुंची युवती का पुलिस ने मेडिकल करा कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।
ज्ञातव्य है कि, पांडेयपुर नई बस्ती की रहने वाली युवती बुधवार को रंग भरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन करने गई थी। जहां काफी भीड़ होने के चलते दो युवक उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। इस पर युवती ने विरोध किया तो दोनों युवकों ने मिलकर बाबा के दरबार में उसे बुरी तरह मारा-पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मी तमाशबीन बने रहें। अभी तक पुलिस को अराजक तत्वों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वह खुलेआम घूम रहे हैं।