वाराणसी
विश्वनाथ गली में सुरक्षा की दृष्टि से लगेगा कैमरा :- नीलकंठ तिवारी
तीर्थयात्रियों के लिए वाटर कूलर
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं। इसी परिपेक्ष्य में बनारस के प्रसिद्ध विश्वनाथ गली में भी सुरक्षा की दृष्टि से दर्जनों कैमरे लगाए जायेंगे। शुक्रवार को विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय में पूर्व मंत्री व दक्षिणी के विधायक डा.नीलकंठ तिवारी से मिलकर अपनी कुछ मांगों के संदर्भ में प्रतिवेदन सौंपा। जिसमें विश्वनाथ धाम से लगायत कॉरिडोर में लगातार तीर्थयात्रियों की बढ़ोत्तरी से विश्वनाथ गली में भी काफी भीड़ होने लगी है जिससे की सुरक्षा व्यवस्था पर काफी दबाव आ सकता है। इसी के संदर्भ में क्लोज सर्किट कैमरा लगवाने का निवेदन प्रमुख रूप से रहा। डा.नीलकंठ तिवारी ने तुरन्त स्मार्ट सिटी के अधिकारी से बात कर इस पर व्यवस्था बनाए जाने का निर्देश दिया।