वाराणसी
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट का वितरण
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
प्रशिक्षित लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से ऋण प्राप्त करने की भी सुविधा होगी
एक परिवार से एक ही व्यक्ति प्रशिक्षण हेतु प्राप्त होगा तथा पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति स्वयं या पति-पत्नी आवेदन न करें
वाराणसी। जनपद के समस्त पारम्परिक कारीगरों को सूचित किया जाता है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट हेतु बढई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, सोनार, टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री, हलवाई एवं मोची ट्रेड से जुड़े कारीगरों से ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https://dicupmsme.upsdc.gov.in एवं msme.up.gov.in पर 22 जुलाई तक आमंत्रित है। चयनोपरान्त छः दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र मानदेय एवं उन्नत टूलकिट उपलब्ध कराया जायेगा। उक्त योजनान्तर्गत एक परिवार से एक ही व्यक्ति प्रशिक्षण हेतु प्राप्त है। पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति स्वयं या पति-पत्नी आवेदन न करें। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, वाराणसी ने बताया कि प्रशिक्षित लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से ऋण प्राप्त करने की सुविधा है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, लहरतारा वाराणसी में उपस्थित होने का कष्ट करें।
