वाराणसी
विश्वकर्मा पूजनोत्सव से पूर्व समाज के चुनिंदा नेताओं से मिलेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विश्वकर्मा समाज के चुनिंदा नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी और कुछ जिलों के अध्यक्षों को लखनऊ बुलाने की तैयारी की जा रही है।
पूर्व मंत्री एवं महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा ने सपा प्रमुख से समाज के लोगों से मिलने का आग्रह किया था, जिस पर अखिलेश यादव ने विश्वकर्मा पूजनोत्सव से पूर्व मुलाकात करने की सहमति दी है। इस बैठक के लिए वाराणसी से दो नेताओं को लखनऊ बुलाया जाएगा, जिनमें महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” और जिलाध्यक्ष हरिशंकर विश्वकर्मा शामिल हैं।
Continue Reading