चन्दौली
विधायक रमेश जायसवाल ने सीएम योगी से की मुलाकात, विकास कार्यों पर चर्चा
बबुरी में स्वास्थ्य केंद्र को जल्द चालू करने पर जोर
चंदौली (जयदेश)। पीडीडीयू नगर विधानसभा के विकास को लेकर विधायक रमेश जायसवाल लगातार सक्रिय हैं। बुधवार को उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और उनके शीघ्र समाधान की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने सभी मुद्दों पर जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
विधायक रमेश जायसवाल ने जिला मुख्यालय पर न्यायालय निर्माण कार्य को अविलंब शुरू कराने की आवश्यकता जताई, जिससे अधिवक्ताओं और वादकारियों को राहत मिल सके। साथ ही, बबुरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आवश्यक मानव संसाधन और उपकरणों से लैस कर जल्द चालू करने की मांग की, ताकि स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने बबुरी-चंदौली क्षेत्र को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गंगा नगर से जोड़ने का प्रस्ताव रखा। नियामताबाद स्थित अर्धनिर्मित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा कराकर शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग भी रखी।
नगर पालिका परिषद दीनदयालनगर के 20 प्रमुख सड़कों का निर्माण अब तक न होने पर उन्होंने चिंता व्यक्त की और इसे लोक निर्माण विभाग से पूरा कराने की मांग की। साथ ही, नगर के समग्र विकास के लिए अतिरिक्त धन आवंटन की जरूरत पर जोर दिया, जिससे बुनियादी ढांचे में सुधार हो सके।
विधायक रमेश जायसवाल ने स्पष्ट किया कि पीडीडीयू नगर विधानसभा का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगे।