Connect with us

वाराणसी

विधायक ने लोगों को स्वयं से आयुष्मान कार्ड बनाने को किया प्रेरित

Published

on

वाराणसी। जनपद के 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने के विशेष शिविर में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद स्मारक राजकीय चिकित्सालय, भेलूपुर में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया। इस अवसर बोलते हुये उन्होंने कहा कि लाभार्थी इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की नि:शुल्क उपचार की सुविधा किसी भी पंजीकृत अस्पताल में भर्ती होकर ले सकेंगे। इस दौरान उन्होंने समुदाय के उपस्थित लोंगो को स्वयं से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया और अपील किया कि लाभार्थी मोबाइल से अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं बनायें।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए एकमात्र पात्रता मानदंड व्यक्ति की आयु 70 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। इसका निर्धारण आधार में दर्ज आयु के आधार पर किया गया है। नामांकन के लिए आधार ही एकमात्र दस्तावेज होगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि आगामी दिनों में भी इस तरह के शिविर का संचालन होता रहेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को लाभ मिल सके| उन्होंने बताया कि एंड्राएड मोबाइल यूजर इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे और आईफोन यूजर इसे एचएसटीपी साइट से खोल सकेंगे।

इसके अलावा ऐसे बुजुर्ग अब अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान एप से स्व पंजीकरण के माध्यम से अथवा आयुष्मान मित्र अथवा जनसेवा केंद्र पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक से या आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ, कोटेदारों और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल डॉ. एस एस कनौजिया ने बताया कि आज शिविर में 102 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं। तथा पूरे जनपद में 1436 कार्ड बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा और नए दोनों परिवारों के पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड के नामांकन जारी करने के लिए आधार-आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य होगा। एबी पीएम-जेएवाई के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रति वर्ष 5 लाख तक का अतिरिक्त साझा टॉप-अप कवर प्रदान किया जायेगा।

Advertisement

यह स्पेशल कार्ड कैसे बनेगा-

आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा, जहां पर विजिट करना होगा। आधार कार्ड में जन्मतिथि के आधार पर आवेदन हो सकेगा। इस पोर्टल पर स्पेशल कार्ड के लिए अलग से विंडो होगी। इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके उसके जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस ऐप में अलग से फीचर होगा जिसके जरिए आवेदन किया जा सकेगा।

ई-केवाईसी विकल्प के बाद नया कार्ड जनरेट हो जाएगा। आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in के जरिये भी आवेदन कर सकेंगे।

इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. क्षितिज तिवारी, डीआइएसएम नावेंदु सिंह, फार्मासिस्ट जय प्रकाश अस्पताल कर्मचारी और जन समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa