वाराणसी
विद्युत टीआरडी ने सिग्नल विभाग को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में और मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेंद्र पाल के नेतृत्व में वाराणसी मंडल में आयोजित दसवीं अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें मैच में विद्युत टीआरडी विभाग ने सिग्नल विभाग को 73 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह मैच शुक्रवार को वाराणसी मंडल के मिनी स्टेडियम में खेला गया।
टीआरडी विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 155 रन बनाकर पूरी टीम को ऑल आउट कर दिया। अमन वर्मा ने 47 गेंदों पर 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 75 रन की शानदार पारी खेली। राजकुमार, आनंद और मिथुन ने 10-10 रनों का योगदान किया। सिग्नल विभाग के गेंदबाज अनुराग मिश्रा ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट, लवकुश ने तीन ओवर में 31 रन देकर दो विकेट और सागर ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए।
156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिग्नल विभाग की टीम 14.3 ओवर में 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। विद्युत टीआरडी ने 73 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सिग्नल विभाग की तरफ से अनुराग मिश्रा ने 31 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाये।
विद्युत टीआरडी की तरफ से अनिल मिश्रा ने 1.2 ओवर में 5 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि मिथुन, सुरेंद्र यादव और अरविंद यादव ने दो-दो विकेट लिए। अमन वर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ खिलाड़ी सुदेश कुमार द्वारा प्रदान किया गया।आगामी 24 तारीख को लेखा और मेडिकल विभाग, तथा कार्मिक और सिग्नल विभाग के बीच मैच खेला जाएगा।