गाजीपुर
वित्त विहीन शिक्षकों के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
भांवरकोल (गाजीपुर)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ (वित्त विहीन) शाखा गाजीपुर का एक शिष्ट मंडल जिला अध्यक्ष रियाज अहमद अंसारी एवं जिला महामंत्री जितेंद्र यादव के नेतृत्व में मंगलवार को उपजिलाधिकारी गाजीपुर रबीश गुप्ता के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम एक पत्रक दिया। पत्रक में वित्त विहीन शिक्षकों के समस्याओं के समाधान का निवेदन किया गया।
पत्रक में उल्लेख किया गया कि प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र में 70 से 80 प्रतिशत भागीदारी निभाने वाले माध्यमिक वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को मानवता के आधार पर जीवन यापन करने के लिए सम्मानजनक मानदेय राज कोष से दिया जाए। साथ ही इन विद्यालयों के समस्त कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाई जानी चाहिए।
पत्रक में यह भी निवेदन किया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली एवं नेटवर्क की समस्या के कारण अध्यापकों एवं छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश को निरस्त किया जाए। मुख्यमंत्री के नाम पत्रक एसडीएम को सौंपने के बाद शिष्ट मंडल जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर से भी मुलाकात कर उनके स्तर तक समस्याओं के समाधान का निवेदन किया।शिष्ट मंडल में जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला स्तरीय और प्रदेश स्तर के कुछ अधिकारीगण भी शामिल थे।
