Connect with us

वाराणसी

वित्तीय धोखाधडी होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 अथवा पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के साइबर सेल हेल्पलाइन नंबर 7839856954 पर संपर्क करें

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| कुछ लोग आपके फोन पर बिजली बिल, ऑनलाइन खरीदारी, मोबाइल रिचार्ज, लोन एवं बैंक में केवाईसी आदि के नाम पर आपको मैसेज भेजते हैं और जब आप उस मैसेज को ओपन कर मैसेज में दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करते हैं तो आपके अकाउंट से अवैध तरीके से पैसे की निकासी कर ली जाती है।

ऐसे किसी भी मैसेज को ओपन न करें व तत्काल डिलीट कर दें।

आजकल गूगल पर बहुत से बैंकिंग, कुरियर, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स तथा अन्य कंपनियों के नाम पर उनके फर्जी हेल्पलाइन / कस्टमर केयर नं) उपलब्ध हैं जब आप उस पर कॉल करते हैं तो वह आपको झाँसे में लेकर विभिन्न माध्यमों से स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करा कर, लिंक भेज कर, आप से ओ0टी0पी0 पूछ कर आपकी सारी बैंकिंग संबंधित जानकारी प्राप्त कर लेता है, जिसके माध्यम से वह आपके बैंक अकाउंट से पैसे की निकासी कर लेता है।

इसलिए किसी भी कंपनी के हेल्पलाइन / कस्टमर केयर नं0 उस कंपनी के आफिशीयल वेबसाइट से ही प्राप्त करें।

Advertisement

आजकल हनी ट्रैप की घटनाएं भी बहुत ज्यादा हो रही हैं। आपके व्हाट्सएप या मैसेंजर पर किसी अज्ञात नंबर / प्रोफाइल से एक खूबसूरत सी लड़की लड़के के द्वारा आपसे चैटिंग की जाती है उसके बाद उसके द्वारा वीडियो कॉल किया जाता है और जैसे ही आप विडियो कॉल उठाते हैं तो स्क्रीन रिकार्डिंग के माध्यम से उसके द्वारा आपकी 10-15 Sec. की एक वीडियो क्लिप बना ली जाती है तथा उस क्लिप को एडिट कर आपको ब्लैकमेल किया जाता है तथा वीडियो डिलीट कराने के लिये पैसे की माँग की जाती है

इसलिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर किसी भी अनजान व्यक्ति से मित्रता ना करें। साथ ही किसी अनजान नं0 से आ रहे वीडियो कॉल को रिसीव ना करें।

अतः आपसे आग्रह है कि आप लोग सावधान और सतर्क रहें, अपने मित्रों, रिश्तेदारों को भी साईबर अपराध के बारे में बताएं तथा उन्हें भी सतर्क करें, क्योंकि अन्ततः सावधानी ही बचाव है।

वित्तीय धोखाधडी होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 अथवा पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के साइबर सेल हेल्पलाइन नंबर 7839856954 पर संपर्क करें तथा cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करें।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa