शिक्षा
विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित हंडिया पीजी कॉलेज, प्रयागराज में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों के क्रम में आज नशा मुक्ति विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया एवं उपस्थित शिक्षकों , छात्र छात्राओं, NSS, NCC के कैडेट्स को नशा मुक्ति के लिए शपथ भी दिलाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. अजय सिंह ने नशा मुक्ति के विषय में बताया एवं नशे के भयावह परिणामों से भी परिचित कराया। मुख्य अतिथि प्रो. विवेक पाण्डेय ने भी युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के आयोजक एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया एवं युवाओं को नशामुक्ति शपथ दिलाया।
धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेन्ट डॉ. शिवम वर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ रतंजय सिंह, डॉ. प्रदुम्न सिंह, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. शारदा सिंह, डॉ. सोमेश नारायण सिंह, सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।