वाराणसी
वाराणसी सहित पूर्वांचल में बदलेगा मौसम का मिजाज
वाराणसी। पूर्वांचल सहित वाराणसी में मौसम का रुख लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में सुधार की संभावना जताई है, जिससे ठंड से राहत मिल सकती है। बीते 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया, लेकिन आगामी दिनों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।
विभाग के अनुसार, आने वाले तीन से चार दिनों तक मौसम स्थिर रहेगा और तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है। हालांकि, कुछ इलाकों में हल्के कोहरे की स्थिति बन सकती है। वहीं, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे सकता है।
पिछले 24 घंटों में वाराणसी का अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से क्रमशः 2.8 और 2.7 डिग्री कम रहा। अधिकतम आर्द्रता 68 प्रतिशत और न्यूनतम 52 प्रतिशत दर्ज की गई।
शहर में अब सुबह-सुबह लोग धूप सेंकते नजर आने लगे हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में अलाव जलने शुरू हो गए हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी (पछुआ) हवाओं के प्रभाव से आने वाले दिनों में तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव संभव है, पर फिलहाल ठंड में राहत बनी रहेगी।
