वाराणसी
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा गंगा नदी के किनारे (रामनगर की ओर) बनायी जाने वाली टेंट सिटी के बनाने के लिये जारी किया गया टेंडर
वाराणसी। वाराणसी नगर में विदेशी/स्थानीय पर्यटकों हेतु वर्तमान में ठहरने की कमी के दृष्टिगत वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा गंगा नदी के किनारे (रामनगर की ओर) टेंट सिटी की परिकल्पना की जा रही है। अस्सी घाट के समक्ष स्थित 100 हेक्टेयर क्षेत्रफल में टेंट सिटी मानसून के उपरान्त संचालित किये जाने का प्राविधान किया जा रहा है।
उक्त परियोजना हेतु प्राधिकरण द्वारा 25 अप्रैल को प्राधिकरण की वेबसाइट के माध्यम से एक्प्रेशन ऑफ इन्टरेस्ट आमंत्रित किया गया था, जिसमें 05 कंपनियों यथा . मे. लल्लूजी एंड संस, अहमदाबाद गुजरात, मे. इयाक वेंचर्स प्रा. लि., अहमदाबाद, गुजरात, मे. प्रेवेज कम्यूनिकेशंस (इंडिया) लि., अहमदाबाद, गुजरात, मे. स्वामी सुखदेवानंद ट्रस्ट परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश, उत्तराखंड, मे. थार कैम्पस प्रा. लि., नई दिल्ली द्वारा रुचि प्रदर्शित की गयी थी। आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में उपरोक्त कंपनियों को टेंट सिटी की स्थापना हेतु प्रस्तुतीकरण हेतु आमंत्रित किया गया तथा प्रस्तुतीकरण के पश्चात संसथाओं द्वारा प्रदत्त सुझावों को समावेशित करते हुये परियोजना हेतु विस्तृत आरएफ़पी तैयार करते हुये विकासकर्ताओं से प्रस्ताव प्राप्त किए जाने हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा निविदा जारी किया गया है।
परियोजना स्थल गंगा नदी के किनारे अस्सी घाट के समक्ष (रामनगर की ओर)
परियोजना क्षेत्रफल 100 हेक्टेयर
स्थापित किए जाने वाले टेंट की संख्या न्यूनतम 200
स्थापित किए जाने वाले टेंट के प्रकार 1. विला 900 वर्गफीट 10% 2. सुपर डीलक्स 480-580 वर्गफीट 50% 3. डीलक्स 250-400 वर्गफीट 40%
टेंट सिटी में 200 व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा हेतु स्वीस / कॉटेजेस (टेंटेज एकोमोडेशन), रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्टूरेंट, डायनिंग एरिया, कान्फ्रेंस स्थल, स्पॉ एवं योगा केन्द्र, लॉइब्रेरी एवं आर्ट गैलरी के अतिरिक्त वॉटर स्पोर्टस, कैमल/हार्स राइडिंग इत्यादि तथा अन्य सांस्कृतिक एवं स्पोर्टस एक्टीविटी नियोजित की जायेंगी।
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा गंगा नदी के किनारे (रामनगर की ओर) स्थापित की जाने वाली टेंट सिटी के बनाने के लिये ई-टेंडर वेबसाइट http://etender.up.nic.in पर जारी टेंडर को जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2022 है, जिसकी तकनीकी निविदाओं को 17 अगस्त, 2022 को खोला जायेगा एवं सफल तकनीकी निविदा वाले प्रस्तावों की वित्तीय निविदा को तत्पश्चात खोला जायेगा।