राज्य-राजधानी
वाराणसी : वाहन चालकों के काम पर लौटने से सामान्य हुई स्थिति,पेट्रोल डीजल खत्म होने की आशंका से पेट्रोल पंपों पर उमड़ पड़ी थी भारी भीड़
हिट एंड रन कानून के तहत ट्रकों एवं बसों कि हड़ताल को देखते हुए मंगलवार को देशभर के पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। वाराणसी के भदउं चुंगी के पास स्थित एन.के. पांडे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए तमाम छोटी-बड़ी गाड़ियों की लाईन लग गई। जिसके कारण झगड़े की भी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पेट्रोल पंप के मालिक एवं क्षेत्रीय पुलिस द्वारा लोगों को समझाने पर हालात काबू हुए।
इस मामले को भारत सरकार ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) में 10 साल की सज़ा तथा जुर्माने के प्रावधान के बारे में वाहन चालकों की चिंता का संज्ञान लेते हुए तथा ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों से 2 जनवरी को विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि यह नया कानून एवं प्रावधान अभी लागू नहीं हुआ है। हम यह भी बताना चाहते हैं कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) को लागू करने से पहले ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से विचार-विमर्श करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। हम देशभर के सभी वाहन चालकों से अपील करते हैं कि आप अपने-अपने कामों पर वापस लौट जाएं।
दरअसल हिट एंड रन कानून को लेकर लोगों में यह शंका पैदा हो गया था कि आने वाले दिनों में सब्जी से लेकर खाने पीने का सामान महंगा हो सकता है। काफी शहरों में पेट्रोल और डीजल की होने वाली किल्लत की आशंका को देखते हुए लोगों की पेट्रोल पंप पर भीड़ उमड़ रही है । लोग आशंकित हो गये कि कहीं उनके शहर में पेट्रोल-डीजल खत्म न हो जाए।