वाराणसी
वाराणसी में रोजाना हो रहा दो हजार से अधिक वाहनों का चालान
1,058 बिना हेलमेट के पकड़े गए
वाराणसी। शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगातार सख्ती बढ़ रही है, लेकिन फिर भी लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रोजाना 2,155 वाहनों का चालान हो रहा है, जिसमें से 1,058 दोपहिया चालकों को बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर पकड़ा गया है। जनवरी से फरवरी तक हेलमेट न लगाने पर कुल 62,475 चालान किए गए, जिससे साफ है कि लोग अब भी अपनी सुरक्षा को लेकर लापरवाह बने हुए हैं।
हालांकि, राहत की बात यह है कि नशे में ड्राइविंग और ओवरस्पीडिंग के मामले अपेक्षाकृत कम हैं। 1 जनवरी से 28 फरवरी तक सिर्फ 135 लोगों को ओवरस्पीडिंग और 12 को नशे में वाहन चलाने पर चालान मिला।
इसके अलावा, सीट बेल्ट न पहनने, रेड सिग्नल तोड़ने, मोबाइल और इयरफोन का इस्तेमाल करते हुए वाहन चलाने, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में कुल 58,616 चालान काटे गए हैं। यातायात विभाग लगातार लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर रहा है। एडीसीपी यातायात राजेश पांडेय का कहना है कि खासतौर पर हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को लेकर सख्ती बरती जा रही है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके।