वाराणसी
वाराणसी में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, परिवार को जान से मारने की धमकी
वाराणसी के लालपुर (पांडेयपुर) थाना क्षेत्र के पकवा कुआं नई बस्ती में रविवार सुबह एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ। बताया जा रहा है कि पुराने विवाद को लेकर गौरव पटेल, नेहा पटेल और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर प्रियांशु विश्वकर्मा पर लोहे की रॉड और रिंच से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया।
घटना के दौरान जब प्रियांशु का बड़ा भाई हिमांशु विश्वकर्मा और स्थानीय युवक राजा पटेल मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। इस दौरान रामाश्रय पटेल, शशिकला पटेल और सौरभ पटेल भी हमलावरों के साथ शामिल हो गए और सभी को बुरी तरह पीटा।
पीड़िता की मां रिंकू देवी के अनुसार, मारपीट में उनके दोनों बेटे और राजा पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आरोपियों ने धमकी दी कि भविष्य में पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार डरा और सहमा हुआ है।
पीड़ित परिवार ने थाना लालपुर पांडेयपुर में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चौकी प्रभारी पांडेपुर ने बताया कि पीड़िता का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है आरोपियों की दर पकड़ का प्रयास किया जा रहा है