वाराणसी
वाराणसी में दो दिवसीय बिगेस्ट ब्यूटी एक्सपो 5 अप्रैल से
जुटेंगे फिल्म उद्योग सहित कई क्षेत्रों के दिग्गज
वाराणसी में पहली बार सशक्त भारत आत्मनिर्भरता की ओर से उत्प्रेरित भारतीय महिलाओं को शिक्षित, स्वावलंबी और स्वाभिमानी बनाने के लिए दो दिवसीय बिगेस्ट ब्यूटी एक्सपो का आयोजन किया गया है। यह एक्सपो 5 और 6 अप्रैल को आयोजित होगा। इसकी आयोजनकरताऊ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करने वाली संस्था गुड साइन फाउंडेशन और एजुकेशनल एमएसईजी अप फेर है।
पराड़कर स्मृति भवन में शुक्रवार को दोपहर आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए दीपा बरनवाल ने बताया कि, इस एक्सपो में फिल्म उद्योग से जुड़ी नामचीन हस्तियों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से सौंदर्य विशेषज्ञ भी जुटेंगे और इसमें भागीदारी करने वाली महिलाओं को टिप्स देंगे। जिससे उन्हें जागरूक होकर सुविधाओं को एक सफल व्यवसायिक तौर पर भी विकसित करने में सफल होंगे। इस आयोजन की एक और खासियत यह है कि इसमें देश भर के की कुछ ख्याति उपलब्ध कंपनियां भी सहयोगी की भूमिका में होंगे जैसे वेदा केयर, कलर कॉस्मेटिक्स इंडिया।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान आयोजनकर्ता दीपा बरनवाल के अलावा अमन सिंह और शौर्य बरनवाल मार्केटिंग पार्टनर ग्रोहुक तथा डॉक्टर एनके सिंह, संजय सिंह, चंद्र कुमार नीरज, और अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।