वाराणसी
वाराणसी में तीन साल से खराब पड़े स्पीड कैमरे, तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम नदारद
वाराणसी। ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए शहर में लगाए गए चार स्पीड कैमरे पिछले तीन साल से खराब पड़े हैं। इन कैमरों की खराबी के कारण तेज रफ्तार में दौड़ते वाहनों पर लगाम नहीं लग पा रही है, जिससे सड़क सुरक्षा को बड़ा खतरा पैदा हो रहा है।
सिगरा में सिटी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर
शहर की ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को मॉनिटर करने के लिए सिगरा में सिटी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। यह सेंटर फेस-1 के तहत ट्रैफिक चालान जारी करता है, जबकि फेस-2 के माध्यम से अपराधों पर नजर रखता है। लेकिन खराब पड़े स्पीड कैमरों के कारण सेंटर का एक महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहा है।
कैमरों के तार काटने से संपर्क टूटा
स्पीड कैमरे शहर के चार प्रमुख स्थानों पर लगाए गए थे, लेकिन सड़क निर्माण और अन्य कार्यों के दौरान इनके तार काट दिए गए। सिटी कमांड सेंटर के अधिकारियों के अनुसार, तार जुड़ने के बाद कैमरे सही तरीके से काम नहीं करते। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इनकी मरम्मत होनी चाहिए थी, लेकिन तीन साल से यह काम अधूरा पड़ा है।
तेज रफ्तार का बना अड्डा, निगरानी की जरूरत
स्पीड कैमरे खराब होने से युवा तेज रफ्तार में बाइक और वाहन दौड़ाते नजर आते हैं। इससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। अधिकारी ने बताया कि कैमरों की मरम्मत प्राथमिकता पर होनी चाहिए ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।
स्मार्ट सिटी के तहत स्थापित सिटी कमांड सेंटर को इन कैमरों की निगरानी और मरम्मत के लिए जल्द कदम उठाने होंगे। यह न केवल ट्रैफिक सुधार के लिए आवश्यक है, बल्कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत करेगा।