वाराणसी
वाराणसी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ATM टप्पेबाज
पत्नी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मॉडल
वाराणसी। पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले उड़ीसा निवासी एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम संभव कुमार आचार्य है, जिसके पास से 34 बैंक एटीएम कार्ड बरामद किए गए। पुलिस जांच में सामने आया कि संभव अब तक वाराणसी, उड़ीसा और कर्नाटक सहित कई राज्यों में ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
मुंबई के चोर बाजार से खरीदे थे 300 एटीएम कार्ड
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने मुंबई के चोर बाजार से मात्र 30 रुपए प्रति कार्ड की दर से 300 एटीएम कार्ड खरीदे थे। इन कार्डों को वह असली कार्ड से मिलते-जुलते रंग और डिजाइन में रखता था। एटीएम बूथ पर किसी व्यक्ति को परेशानी में देखकर मदद के बहाने अंदर जाता, उसका पिन जानने के बाद चालाकी से कार्ड बदल देता और खाते से पैसे निकाल लेता था।

कैंट और पक्की बाजार में की थी टप्पेबाजी
एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि दीपावली के पहले कैंट थाने में एटीएम बदलकर टप्पेबाजी का मामला दर्ज हुआ था। सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की जांच में आरोपी संभव कुमार आचार्य का नाम सामने आया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 से गिरफ्तार कर लिया।
फ्लाइट से वाराणसी पहुंचा था ठगी करने
पूछताछ में संभव ने बताया कि वह उड़ीसा का रहने वाला है और मुंबई में रहता है। उसकी पत्नी भोजपुरी सिनेमा में मॉडल है। दीपावली से पहले वह मुंबई से दिल्ली और फिर फ्लाइट से वाराणसी आया था। यहां कई लोगों के साथ टप्पेबाजी कर वह वापस लौट गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
