वाराणसी
वाराणसी गैंगरेप केस : 10 से ज्यादा स्पा सेंटरों पर छापा, पुलिस के डर से भागे युवक-युवतियां

वाराणसी में छात्रा से गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। मंगलवार देर रात एसीपी गौरव कुमार के नेतृत्व में सिगरा और चेतगंज थाना क्षेत्र के 10 से अधिक स्पा सेंटरों और कैफे पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में तीन थानों की पुलिस टीम शामिल रही।
छापेमारी के दौरान कई स्पा सेंटर संचालकों ने शटर गिरा दिए और मौके से फरार हो गए। कुछ युवक-युवतियां पुलिस को देखकर भाग निकले, जिन्हें रोकने का प्रयास भी किया गया।
पुलिस ने इन सेंटरों के पिछले 10 दिनों के CCTV फुटेज खंगाले। कुछ फुटेज जब्त किए गए, जिनमें आपत्तिजनक गतिविधियां कैद मिलीं।
एसीपी गौरव कुमार ने चेतगंज कार्यालय में संबंधित थानाध्यक्षों और चौकी इंचार्जों के साथ बैठक कर कार्रवाई की रणनीति बनाई। अधूरी जानकारी देने वाले अधिकारियों की क्लास भी लगाई गई।
रात 12 बजे पुलिस टीम ने एक-एक कर स्पा सेंटरों, कैफे और हुक्का बारों में जांच शुरू की। ‘ग्लोबल स्पा एंड सैलून’, ‘ड्रिंक्स एंड बोर्ड’, ‘Vibe’, ‘चाय-चुस्की’ जैसे कई स्थानों पर छापा मारा गया।
CCTV फुटेज में कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में नजर आए। पुलिस ने इन फुटेज को जब्त कर जांच तेज कर दी है।
पुलिस के अनुसार, वाराणसी में ऐसे करीब 40 स्पा सेंटर और कैफे हैं, जहां संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिल रही है। इन सभी स्थानों की सूची तैयार कर ली गई है और क्रमशः छापेमारी की जाएगी।
काशी के कैंट, सारनाथ, चेतगंज, सिगरा, भेलूपुर और लंका थाना क्षेत्र ऐसे संवेदनशील इलाके हैं जहां अधिकतर ऐसे स्पा और कैफे संचालित होते हैं। पुलिस को शक है कि इन स्थानों पर स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से अवैध गतिविधियां चलाई जा रही थीं।
इस केस का मुख्य आरोपी अनमोल गुप्ता एक हुक्का बार का संचालक और गैंग का मास्टरमाइंड है। वह सेक्स रैकेट भी चला रहा था। फिलहाल उसका सेंटर बंद है, लेकिन जल्द ही उसकी भी जांच की जाएगी।
पुलिस ने इस मामले में अब तक 12 नामजद और 11 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है, जिसमें से 9 को जेल भेजा जा चुका है।