अपराध
वाराणसी गैंगरेप केस: सात दिनों तक युवती के साथ हुई दरिंदगी, 23 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी के लालपुर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती के साथ सात दिनों तक बर्बरता की गई। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने युवती की मां की तहरीर के आधार पर 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपी शामिल हैं।
घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता की मां ने 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच हुई दरिंदगी की जानकारी पुलिस को दी। इससे पहले, रविवार रात को पीड़िता के पिता ने 6 युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बाद में युवती की मां द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आयी।
18 वर्षीय पीड़िता ग्रेजुएशन कर रही है और पहले रनिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्पोर्ट्स में करियर बनाना चाहती थी। वह एक होटल के स्पा में भी काम करती थी। 29 मार्च को वह काम के लिए निकली थी और 4 अप्रैल को घर लौटी। लौटने पर उसने जो कहानी बताई, वह रोंगटे खड़े कर देने वाली थी।
डरी-सहमी युवती ने बताया कि 29 मार्च को उसे उसके दोस्त राज विश्वकर्मा ने कुछ लोगों के साथ मिलने और घूमने के बहाने बुलाया। इसके बाद उसे एक होटल ले जाया गया, जहां उसके साथ रेप किया गया और वीडियो भी बनाया गया। अगले दिन जब वह घर लौटने लगी, तो उसके दोस्त के जानने वालों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फिर से उसके साथ गैंगरेप किया। इनमें समीर और आयुष सिंह समेत कई अन्य युवक शामिल थे।
फिलहाल पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। यह मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।