Connect with us

वाराणसी

वाराणसी : कैंट स्टेशन पर 8 लाख रुपये के कछुए बरामद, तस्कर फरार

Published

on

जनपद के कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त चेकिंग अभियान में शनिवार की रात आठ लाख रुपये के 35 जिंदा कछुए बरामद किए गए। ये कछुए एक झोले और पिठू बैग में छिपाकर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे। पुलिस की सतर्कता के चलते तस्कर बैग छोड़कर फरार हो गया।

चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंची दून एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रियों ने दो लावारिस बैग की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झोलों की तलाशी ली, जिसमें जूट की बोरियों में 35 जिंदा कछुए छिपे मिले। 20 कछुए पिठू बैग से और 15 कछुए झोले से बरामद हुए। कछुए की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब आठ लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस टीम के अनुसार, तस्कर पुलिस को देखकर ट्रेन से उतरकर फरार हो गया। ट्रेन की पूरी बोगी में यात्रियों से पूछताछ की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बरामद कछुओं को वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया। प्रभागीय वनाधिकारी के डिप्टी रेंजर राजकुमार गौतम ने कछुओं को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की पुष्टि की। रेलवे पुलिस ने सभी प्लेटफार्मों और ट्रेनों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। यात्रियों को लावारिस बैग या बोरियों की सूचना तुरंत देने की अपील की गई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa