अपराध
वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर शराब तस्कर गिरफ्तार
त्योहारी सीजन को देखते हुए वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने सुरक्षा जांच अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में रविवार को प्लेटफार्म संख्या-1 के पूर्वी छोर (काशी साइड) पर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 48 फ्रूटी पैक अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 5760 रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार युवक की पहचान प्रकाश कुमार चौहान (पुत्र वाल्मीकि प्रसाद), निवासी अनय पर, थाना काशी चक, जिला नेवादा, बिहार (उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना जीआरपी कैंट में मुकदमा अपराध संख्या 66/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
रेलवे पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में अपराध नियंत्रण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक जीआरपी कैंट वाराणसी हेमंत सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अश्विनी कुमार सिंह और कांस्टेबल अजीत कुमार की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
जीआरपी की इस सख्त कार्रवाई से रेलवे स्टेशन पर अवैध तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।