वाराणसी
वायु प्रदूषण रैंकिंग में 11वें स्थान पर आया वाराणसी

वाराणसी। शहरी कार्य मंत्रालय एवं पर्यावरण मंत्रालय ने देश की वायु प्रदूषण रैंकिंग जारी की, जिसमें वाराणसी को 11वां स्थान मिला। बीते वर्ष भी वाराणसी इसी रैंक पर था।
नगर निगम वाराणसी ने शहर की आबोहवा सुधारने के लिए कई प्रयास किए हैं। नगर निगम की ओर से प्रदूषण माप के लिए विभिन्न स्थानों पर यंत्र लगाए गए हैं। शहर के 15 स्थानों पर बिल्डिंग मैटीरियल के निस्तारण की व्यवस्था की गई है। सड़कों और डिवाइडरों के साथ-साथ पेड़ों की धुलाई भी की जा रही है। नगर निगम आईईसी के माध्यम से स्कूलों और संस्थाओं में जागरूकता फैला रहा है। विभिन्न चौराहों पर रेड लाइट के दौरान वाहन बंद करने के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
मेयर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि नगर निगम का प्रयास होगा कि अगले वर्ष वाराणसी को देश की वायु प्रदूषण रैंकिंग में टॉप-5 में स्थान मिले। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि स्वच्छ वायु प्रदान करने के लिए कूड़े का समुचित उठान, बिल्डिंग मैटीरियल का निस्तारण, सड़कों और पेड़ों-डिवाइडरों की सफाई, और होम कम्पोस्टिंग के कार्य का अनुपालन कराया जा रहा है।