वाराणसी
वर्षों से उपेक्षित पार्क की नगर निगम ने ली सुधि

स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर सप्ताह भर पूर्व पार्क के भीतर से हटाई गई थी डेयरी
वाराणसी। प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के चलते काशी को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने के लिए जिला प्रशासन जहां एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है, वही वर्षों से उपेक्षित टेलीफोन कॉलोनी के पार्क की सुधि लेने शुक्रवार को नगर निगम की टीम पहुंची। आलोक विभाग के ठेकेदार टप्पू तिवारी तथा स्थानीय सभासद विवेक कुशवाहा ने पार्क में बंद पड़े लाइटों को बदलकर उसे 3डी लाइट में परिवर्तित कराया। रात के समय में पार्क के चारों तरफ रोशनी होने से कॉलोनी वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभासद तथा आलोक विभाग के ठेकेदार टप्पू तिवारी को धन्यवाद दिया।

ज्ञातव्य है कि चंदुवा छित्तूपुर के टेलीफोन कॉलोनी में वर्षों से एक स्थानीय दबंग, दर्जनों पशुओं को बांधकर डेयरी संचालित करता था, जिसका कॉलोनी वासी विरोध करते थे। निगम प्रशासन ने कई बार उक्त दबंग से पार्क को खाली करवाया, लेकिन वहां पुनः डेयरी संचालन होने लगता था। सप्ताह भर पूर्व नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय प्रताप सिंह ने उक्त पार्क से दर्जनों पशुओं को पकड़ कर कांजी हाउस भेजने के साथ ही पार्क को सील कर उसके सुंदरीकरण हेतु चाबी उद्यान विभाग को सौंप दी थी। जिस पर आज शुक्रवार को वार्ड नंबर 7 के सभासद विवेक कुशवाहा के साथ नगर निगम के आलोक विभाग की टीम ने पहुंचकर पार्क की लाइट दुरुस्त करते हुए सुंदरीकरण अभियान की शुरुआत करवाई। इस अवसर पर पार्क के अंदर तथा बाहर पसरे गंदगी को देखकर सभासद ने कहा कि, बहुत ही जल्द जेसीबी से पूरी गंदगी साफ करवाने के बाद पार्क में वृक्षारोपण का कार्य करेंगे, जिससे निगम का पार्क आकर्षक तथा भव्य दिखेगा।