वाराणसी
वरुणा नदी पुल से 50 फीट नीचे गिरा ऑटो, बुजुर्ग की मौत, दो घायल

वाराणसी। वरुणा नदी पर बने पुराने पुल के पास बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार सुबह सरैया से पंचकोशी की ओर जा रहा एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में 82 वर्षीय बुजुर्ग बहाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक सहित दो अन्य घायल हो गए।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सरैया की ओर से तेज गति से आ रहा ऑटो अचानक अनियंत्रित हो गया और पुल के पास पहुंचते ही खाई में गिर गया। स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन घायल अवस्था में पड़े लोगों को निकालने की हिम्मत नहीं जुटा सके।
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही सरैया चौकी प्रभारी संदीप मिश्रा मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने बहाल यादव को मृत घोषित कर दिया। ऑटो चालक आसिफ (30) को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
रोज की तरह टहलने निकले थे बहाल यादव
मृतक के पोते प्रियांशु ने बताया कि उनके दादा बहाल यादव रोज की तरह टहलने निकले थे। लेकिन वे ऑटो में कैसे पहुंचे, यह पता नहीं चल सका। बहाल यादव पहले रिक्शा ट्रॉली चलवाते थे, लेकिन अब उनका बेटा ही परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहा था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, एक अन्य घायल को परिजन अस्पताल से अपने साथ ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।