राज्य-राजधानी
वरिष्ठ समाजसेवी राकेश पाण्डेय ने जरूरतमंदों में किया कंबल वितरित
संतकबीर नगर। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों और असहाय लोगों के लिए सन्त कबीर नगर में मानवता की एक अनुकरणीय मिसाल देखने को मिली। वीर हनुमानजी के तत्वावधान में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत गरीब, असहाय, बुजुर्ग एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया, जिससे सर्द रातों में उन्हें राहत मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने बताया कि समाज के वंचित वर्गों की सेवा करना ही सच्ची मानव सेवा है। ठंड के इस मौसम में खुले आसमान के नीचे या झोपड़ियों में जीवन यापन कर रहे लोगों के लिए कंबल किसी वरदान से कम नहीं है। इसी उद्देश्य से यह सेवा कार्य निरंतर किया जा रहा है, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड से पीड़ित न रहे।
कंबल वितरण कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सेवा कार्य में सहयोग किया। उपस्थित लोगों ने वीर हनुमानजी के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने कहा कि आगे भी इसी तरह मानव सेवा और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य निरंतर जारी रहेंगे। यह पहल न केवल जरूरतमंदों को राहत पहुंचा रही है, बल्कि समाज में संवेदनशीलता, सहयोग और मानवता की भावना को भी मजबूत कर रही है।
