राज्य-राजधानी
वरिष्ठ पत्रकार रामफेर वर्मा का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
संतकबीरनगर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन संतकबीरनगर के जिला अध्यक्ष रामफेर वर्मा का आज सुबह दुखद निधन हो गया। वे गोला बाज़ार क्षेत्र के निवासी थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे पत्रकारिता जगत और संगठन में शोक की लहर दौड़ गई।
रामफेर वर्मा ने लंबे समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए पत्रकारों के अधिकारों और सम्मान के लिए निरंतर कार्य किया। जिला अध्यक्ष के रूप में उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
परिजनों के अनुसार, वे बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन से परिवार, पत्रकार समाज और स्थानीय समुदाय को गहरा आघात पहुंचा है।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रामफेर वर्मा का जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
