अपराध
लोहता में लाखों की चोरी, पिछले सप्ताह घमहापुर में हुई थी दो मकान में बड़ी चोरी, लोहता पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम
लोहता। थाना क्षेत्र के भरथरा गांव में मंगलवार की रात में चोर सीढ़ी के रास्ते एक घर.में.घुस गये। नकदी सहित लाखों का गहना उठा ले गये। सुबह जब लोग सो कर उठे तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर पुलिस मौके पहुंची संदिग्ध मानकर घटना की जांच कर रही है।

भरथरा के सर्वेश मिश्रा ने बताया की परिवार के सभी सो रहे थे। रात में चोर सिढी के रास्ते छत से घर में घुस गये। पुजा घर के बगल के कमरे में रखी गोदरेज की आलमारी खोलकर उसमे.रखा एक अंगुठी, बाली, पायल, झुमका और दस हजार.नगद उठा ले गये। जब उनकी पत्नी संगिता सुबह पांच बजे सोकर उठी तो देखी आलमारी खुली है। सारा सामान गायब है। घटना की जानकारी उन्होंने अपने पति को दिया। उन्होंने ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दिया मौंके पर पुलिस पहुंच कर जा़च पडताल कर रही है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान.रही है। इन दीनों लोहता क्षेत्र में चोरी की काफी घटनाएं हो रही है लोहता पुलिस पुरानी भी चोरी की घटना की पर्दाफाश नहीं कर पाई है ऐसे में लोहता क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी भय का माहौल बना हुआ है।
