मिर्ज़ापुर
लोकमाता अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर मीरजापुर में उत्सव, विजेताओं को मिले पुरस्कार

मीरजापुर । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बरौधा कचार के सभागार में पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जन्म त्रिशताब्दी समारोह के अंतर्गत आयोजित भव्य जयंती एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जिलेभर से आए लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी श्रीमती सरोज कुशवाहा और विशिष्ट अतिथि जसविंदर सिंह सरना (गोल्डी) मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा रानी अहिल्याबाई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर 30 मई को जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में एनजीओ के माध्यम से आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा के दोनों वर्गों – जूनियर (8 से 15 वर्ष) और सीनियर (16 से 25 वर्ष) – में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में माता अहिल्याबाई के न्याय, समाज सुधार, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अद्भुत कार्यों का स्मरण कर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई ने दहेज प्रथा के खिलाफ कानून बनाए, विधवा पुनर्विवाह को नैतिक समर्थन दिया, महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए विशेष कानून बनवाए और शिक्षा का द्वार सभी के लिए खोला।
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी दीवान घाट, विन्ध्याचल पर आयोजित कार्यक्रम में माता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन और योगदान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि माता अहिल्याबाई ने देशभर में धार्मिक स्थलों और धर्मशालाओं का निर्माण करवाया, और आज उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी धार्मिक स्थलों के विकास में जुटे हैं। इसके बाद सभी उपस्थितजनों ने मां गंगा की भव्य महाआरती में भाग लिया, जिससे कार्यक्रम का वातावरण भक्तिमय हो उठा।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला संयोजक दिनेश प्रताप सिंह और जिलामंत्री हेमंत त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी दिलीप पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मझवां विधायक श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या, एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केसरी, पूर्व राज्यसभा सांसद रामसकल, क्षेत्रीय मंत्री राजेश राजभर, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आभा पटेल, जिला उपाध्यक्ष निर्मला राय, जिला महामंत्री रवि शंकर पाण्डेय, जिलामंत्री चिन्तामणि मौर्या, कौशल श्रीवास्तव, गौरव ऊमर, प्रदेश महामंत्री पिछड़ा मोर्चा संजय भाई पटेल, पंकज सिंह चन्देल, प्रणेश प्रताप सिंह, शिव शरण राय, भावेश शर्मा, डॉली अग्रहरि सिंह, दिनेश तिवारी, नितिन विश्वकर्मा समेत सैकड़ों महिला-पुरुषों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने साझा की।