वाराणसी
लोकबंधु राजनारायण के 107वें जन्मदिवस पर 107 दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि
वाराणसी। दी तहसील बार एसोसिएशन, राजातालाब, वाराणसी के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को लोकबंधु राजनारायण जी के 107वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान 107 दीप जलाकर उनके योगदान और कृतित्व को याद किया गया।
इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में लोकबंधु जी के जीवन और विचारों पर चर्चा की गई। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुखराज ने कहा, “लोकबंधु राजनारायण जी समतामूलक समाज के सच्चे प्रतिनिधि और दबे-कुचले लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले नायक थे।”
बार के पूर्व महामंत्री प्रदीप सिंह ने कहा, “लोकबंधु जी हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों की आवाज बने। वे संसद से सड़क तक लोकतंत्र की मजबूती के लिए सक्रिय रहे और उन्हें लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में याद किया जाता है।”
इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने मांग की कि वाराणसी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम लोकबंधु राजनारायण जी के नाम पर रखा जाए, ताकि उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को युवा पीढ़ी तक पहुंचाया जा सके।
कार्यक्रम में लोकबंधु राजनारायण जी के पौत्र सुशील सिंह तोयज, बार एसोसिएशन के महामंत्री नागेश उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सुनील कुमार सिंह, सर्वजीत भारद्वाज, रामजी सिंह पटेल, पूर्व महामंत्री नंदकिशोर सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मीकांत पांडेय, रविंद्र कुमार वर्मा, सुभाष चंद्र मौर्य, शिवम पांडेय, विश्वजीत श्रीवास्तव, आशीष सिंह और अखिलेश गुप्ता सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रस्तावक दीपक त्रिपाठी एडवोकेट ने किया। उपस्थित अधिवक्ताओं ने लोकबंधु जी के आदर्शों और संघर्षों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।