पूर्वांचल
लेखपाल और सेक्रेट्री की शह पर नवीन परती की जमीन कब्जा करने का लगा आरोप
जौनपुर। तहसील केराकत के लुखरूरी जमुवारी पोस्ट अमरा, थाना गौरा बादशाहपुर के निवासी राम प्रसाद पाल ने आरोप लगाया है कि उनकी नवीन परती की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। उनके पूर्वजों ने इस जमीन पर कच्ची बखरी बनाई थी जहां उनका पूरा परिवार रहता था। जब वह कच्ची बखरी गिर गई तो उनका परिवार अपने हिस्से की जमीन पर मड़हा रखकर रहने लगा।
राम प्रसाद का दावा है कि वह अपनी जमीन में आधे हिस्से के मालिक हैं और जब उन्होंने वहां घर बनाने की कोशिश की तो हल्का लेखपाल ने यह कहते हुए निर्माण कार्य रोक दिया कि, यह सरकारी भूमि (नवीन परती) है और इस पर कोई निर्माण नहीं हो सकता।
राम प्रसाद पाल के अनुसार, इस भूमि को लेकर पहले से ही सिविल कोर्ट में एक मुकदमा चल रहा है (मुकदमा संख्या 1520/2022, राम प्रसाद पाल बनाम सुखदेव पाल)। 15 अक्टूबर 2024 को जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में उपजिलाधिकारी केराकत ने आदेश दिया था कि उक्त जमीन को खाली कराया जाए और इस पर किसी प्रकार का निर्माण न हो।
राम प्रसाद का आरोप है कि लेखपाल और कानूनगो अब भी इस सरकारी जमीन पर मकान और आवास बनवाने पर अड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लेखपाल ने उन्हें चुनौती दी है कि वह इस जमीन पर निर्माण कराकर रहेंगे और कोई उन्हें रोक नहीं पाएगा चाहे शिकायत जिलाधिकारी से ही क्यों न की जाए। राम प्रसाद ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।