अपराध
लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, एक बैटरी बरामद
वाराणसी: अपराधों की रोकथाम चोरी लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सहायता से मु0अ0स0-0243/23 धारा 379/411 भा0द0वि० से संबंधित वांछित अभियुक्त सावन कुमार उर्फ साजन पुत्र मक्खन निवासी अहिराबीर बाबा मंदिर के पास फुलवरिया थाना कैण्ट कमि० वाराणसी को आज पहाडिया मण्डी के गेट नं0 02 के पास से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गयी बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
