वाराणसी
लाउडस्पीकर और डीजे पर वाराणसी पुलिस सख्त, शिकायत के लिए जारी किये हेल्पलाइन नंबर

वाराणसी पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाते हुए 18 स्थानों से अनधिकृत लाउडस्पीकर और डीजे हटाए। बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों और आमजन की शांति बनाए रखने के उद्देश्य से धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक पंडालों पर कार्रवाई की गई।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में 20 थाना क्षेत्रों में इस विशेष अभियान की शुरुआत हुई। पहले दिन कई आयोजकों को चेतावनी दी गई और बताया गया कि निर्धारित समय और डेसीबल सीमा का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई होगी।
स्थानीय नागरिकों को ध्वनि प्रदूषण से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम (9454401645), डायल-112 या नजदीकी थाने से संपर्क करने की जानकारी दी गई। शिकायतकर्ता की गोपनीयता पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।
माननीय न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में यह अभियान जारी रहेगा, जिससे परीक्षार्थियों को शांत वातावरण मिल सके और ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके।