Connect with us

सियासत

लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले, अखिलेश यादव ने कसा तंज

Published

on

लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। जिन स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, उनके नाम कासिमपुर हाल्ट, निहालगढ़, अकबरगंज, जैश, मिसरौली, बानी,  वजीरगंज हाल्ट और फुरसतगंज हैं।

     

मिसरौली का नाम बदलकर मां कालिकन धाम कर दिया गया है। अकबरगंज का नाम बदलकर मां अहोरवा भवानी धाम, कासिमपुर हाल्ट का नाम बदलकर जायस सिटी, जैस का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ धाम जबकि बानी का नाम बदलकर स्वामी परमहंस, निहालगढ़ का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी, वजीरगंज हाल्ट का नाम बदलकर अमर शहीद भाले सुल्तान और फुरसतगंज का नाम बदलकर तपेश्वरनाथ धाम कर दिया गया है।

     

Advertisement

लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जाने पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश की है।अखिलेश ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया, ‘भाजपा सरकार से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ़ नाम नहीं, हालात भी बदलें। और जब नाम बदलने से फुरसत मिल जाए तो रिकार्ड कायम करते रेल-एक्सीडेंट्स के हादसों के रोकथाम के लिए भी कुछ समय निकालकर विचार करें।’

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa