चन्दौली
लक्ष्मण शक्ति और कुंभकर्ण वध के दृश्य ने मोहा दर्शकों का मन

सैयदराजा (चंदौली)। आदर्श नगर पंचायत सैयदराजा में शुक्रवार की रात आयोजित रामलीला मंचन में धार्मिक उत्साह और भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंच पर प्रस्तुत लक्ष्मण शक्ति और कुंभकर्ण वध की लीलाओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा — मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण को मूर्छित करने और हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाने का जीवंत मंचन। युद्धभूमि में मेघनाथ के मायावी युद्ध और ‘वीर घातिनी शक्ति’ के प्रहार से लक्ष्मण के मूर्छित होते ही मंच और दर्शकदीर्घा दोनों भावुक हो उठे। श्रीराम के भावुक अभिनय ने माहौल को और भी गम्भीर बना दिया।
विभीषण के सुझाव पर हनुमान वैद्य सुषेन को उनकी कुटिया सहित लंका से ले आए। वैद्य के निर्देश पर हनुमान द्रोणांचल पर्वत से संजीवनी बूटी लाए, जिससे लक्ष्मण की मूर्छा टूटी और जयकारों से पूरा रामलीला मैदान गूंज उठा।
इसके बाद मंच पर कुंभकर्ण वध का प्रभावशाली दृश्य प्रस्तुत किया गया। रावण का विशालकाय भाई कुंभकर्ण युद्धभूमि में उतरा तो दर्शकों की सांसें थम गईं। भगवान श्रीराम के बाणों से कुंभकर्ण का वध होते ही “जय श्रीराम” के गगनभेदी नारे गूंज उठे और पूरा मैदान उत्साह से भर गया।
कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी। मंचन के सफल संचालन में श्रीरामलीला समिति शिवानगर के अध्यक्ष रवीन्द्र जायसवाल, पन्नालाल केशरी, कामाख्या प्रसाद, लोटन बाबा, संतोष जायसवाल, वीरेंद्र सिंह भोले, सुशील शर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, अंकित जायसवाल, शशांक पाण्डेय, और पंकज दूबे सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।