पूर्वांचल
लंबे समय से बंद शौचालय का नहीं हो रहा समाधान
जौनपुर। नगर में कई सामुदायिक शौचालयों पर ताला लटका हुआ है जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर विशेषकर लाइन बाजार थाने के पास बने सामुदायिक शौचालय लंबे समय से बंद हैं और शिकायतों के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2016 में पूर्व जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी और तत्कालीन ईओ संजय शुक्ला के प्रयास से 15.64 लाख रुपये की लागत से यह शौचालय बनवाए गए थे जिनमें 14वें वित्त आयोग की निधि का उपयोग हुआ था।
शुरूआती चार वर्षों तक ये शौचालय सुचारु रूप से चले लेकिन उसके बाद इन पर संचालनकर्ता का कब्जा हो गया।बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति ने शौचालय को अपने घर की तरह इस्तेमाल किया, जिसमें टीवी, फ्रिज, डबल बेड, अलमारी और गैस चूल्हा जैसे सामान भी मिले। अब प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही के चलते यह समस्या बनी हुई है जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।